वेनेजुएला के बाद अमेरिका ने अब इस देश में की एयरस्ट्राइक, मचाई भारी तबाही

वेनेजुएला के बाद अमेरिका ने अब इस देश में की एयरस्ट्राइक, मचाई भारी तबाही

Hindi World HindiUs Strikes Against Isis Syria Operation Hawkeye Strike वेनेजुएला के बाद अमेरिका ने अब इस देश में की एयरस्ट्राइक, मचाई भारी तबाही

World News: इस देश में इस्लामिक स्टेट के बढ़ते खतरों के बीच अमेरिका ने ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के जरिए एक भीषण सैन्य अभियान छेड़ दिया है.

Published date india.com

Updated: January 11, 2026 10:43 AM IST email india.com By Gaurav Barar email india.com twitter india.com Facebook india.com twitter india.com telegram india.com Follow Us india.com Follow Us वेनेजुएला के बाद अमेरिका ने अब इस देश में की एयरस्ट्राइक, मचाई भारी तबाही AI Image

US Airstrike Syria: वेनेजुएला में सफल सैन्य ऑपरेशन के बाद अब अमेरिका ने सीरिया में बमबारी की है. पिछले महीने पाल्मायरा में इस्लामिक स्टेट (ISIS) द्वारा किए गए घातक हमले का जवाब देने के लिए अमेरिका ने एक व्यापक सैन्य अभियान ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों पर की गई यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा सैन्य प्रहार है.

इस सैन्य अभियान की शुरुआत पिछले महीने हुए उस दुखद हमले के बाद हुई, जिसमें अमेरिका ने अपने दो सैनिकों, सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर और सार्जेंट विलियम नथानिएल हॉवर्ड को खो दिया था. उनके साथ एक अमेरिकी सिविलियन इंटरप्रेटर, अयाद मंसूर सकत की भी जान चली गई थी. ये दोनों सैनिक आयोवा नेशनल गार्ड के सदस्य थे. इस बलिदान ने वॉशिंगटन को एक कठोर जवाबी रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया.

ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के अनुसार, शनिवार को किए गए हमले इस बड़े ऑपरेशन का हिस्सा थे. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पूरे सीरिया में फैले ISIS के नेटवर्क को ध्वस्त करना है. अमेरिकी वायु सेना और पार्टनर फोर्सेज ने मिलकर आतंकियों के लॉजिस्टिक्स हब, ट्रेनिंग कैंप और हथियारों के जखीरों को निशाना बनाया है.

इससे पहले 19 दिसंबर को भी मध्य सीरिया में एक बड़ा हमला किया गया था, जिसमें आतंकियों के 70 से अधिक ठिकानों को तबाह कर दिया गया था. सेंट्रल कमांड ने एक बेहद कड़ा संदेश जारी करते हुए कहा है, “हमारा संदेश स्पष्ट है यदि आप हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचाएंगे, तो हम आपको ढूंढ निकालेंगे और दुनिया के किसी भी कोने में खत्म कर देंगे.”

सीरिया की नई सरकार

इस ऑपरेशन की सबसे महत्वपूर्ण बात सीरिया में बदलता राजनीतिक समीकरण है. सालों तक कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज अमेरिका की मुख्य साझीदार रही है, लेकिन दिसंबर 2024 में बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद स्थितियां बदली हैं. वॉशिंगटन अब सीरिया की नई अंतरिम सरकार के साथ समन्वय बढ़ा रहा है.

सीरिया अब आधिकारिक तौर पर ISIS के खिलाफ वैश्विक गठबंधन में शामिल हो गया है. यह तालमेल न केवल इस्लामिक स्टेट की कमर तोड़ने के लिए जरूरी है, बल्कि मध्य पूर्व में एक नई स्थिरता लाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Add India.com as a Preferred SourceAdd India.com as a Preferred Source

वैश्विक सुरक्षा पर प्रभाव

ISIS ने हाल के महीनों में अपनी उपस्थिति फिर से दर्ज कराने की कोशिश की है. ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के जरिए अमेरिका यह सुनिश्चित करना चाहता है कि यह आतंकी संगठन दोबारा सिर न उठा सके.

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन की यह आक्रामक नीति आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाहों को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने सैनिकों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा.

About the Author

Gaurav Barar

Gaurav Barar

गौरव बरार (Gaurav Barar) एक अनुभवी पत्रकार और कंटेंट विशेषज्ञ हैं जिनके पास 10 साल से ज्यादा का अनुभव है. वर्तमान में, इंडिया.कॉम में बतौर चीफ सब एडिटर अपनी सेवाएं ... और पढ़ें

twitter india.com

Also Read:

Article Image

खत्म होने वाली है रूस और अमेरिका के बीच की परमाणु संधि, नई होड़ शुरू होने से डरी दुनिया, 50 सालों में पहली बार होगा ऐसा

Article Image

ईरान के पास ऐसा क्या है, जिसे छीनने के लिए तड़प रहे ट्रंप? आखिर कैसे शुरू हुई अमेरिका से दुश्मनी

Article Image

वेनेजुएला पर हमले के बाद अब 66 ऑर्गनाइजेशन से एग्जिट करेगा अमेरिका, UN की 31 एजेंसी शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

US Airstrikes In SyriaDonald TrumpISISSyria

More Stories

Read more

View Original Source